आज के ज़माने का सबसे बड़ा ट्रेंड कह सकते हैं।
चाहे सेल्फी लेनी हो या लैंडस्केप फोटो! मोबाइल सब जगह काम आ रहा है। बेहतरीन कैमेराज से सुसज्जित मोबाइलगण हमारे द्वारा खींची गयी तस्वीरो से किसी अलग ही दुनिया में पहुँच जाते हैं।
वैसे मेरे पास कैमरा भी है लेकिन उसकी बात कभी और करुँगी, आज बात करुँगी मोबाइल फोन और इनसे की जानेवाली फोटोग्राफी के संदर्भ में।
मोबाइल फोन अपने आप में एक ख़ास उपकरण है और लगभग हर तकनीकी सेवा आपको पॉकेट मॉडल के रूप में मुहैय्या करवाता है।
आज बात कर रहे हैं फोटोग्राफी की, तो फोटोग्राफी आज के इस जमाने का क्रेज़ बन गया है और इसी के साथ सभी निकल पड़े हैं अच्छी तस्वीरें लेने।
लेकिन अच्छी तस्वीरों के लिए आपको एक परफेक्ट कैमरामैन बनना पड़ेगा, और कैमरामैन बनने के लिए कुछ गैजेट्स आपको अपनाने होंगे जिनसे आपकी फोटोग्राफी और आकर्षक बने साथ ही साथ निरन्तर अभ्यास से आप एक कौशलवान फोटोग्राफर के रूप में उभरें।
यहाँ कुछ गैजेट्स और उनकी लिंक दे रही हूँ- मेरा मानना है कि इनको खरीदकर आपको भी अपनी फोटोस्किल्स दिखानी चाहिए।
★ मोबाइल ट्रायपॉड –
आशा करती हूँ कि इसका उपयोग आपको मालूम होगा, वैसे टिकटोक का ज़माना है तो इससे कौन अछूता है। इस ट्रायपॉड को मंगाने से आपके फोटो का एंगल व लेंथ सही रहेगी साथ ही साथ वीडियो बनाने के दौरान भी स्टेबिलिटी रहेगी।
इसे खरीदने की लिंक यह है – Tygot Adjustable Aluminium Alloy Tripod Stand Holder for Mobile Phones
★ Universal Phone Mount
यह Universal Phone Mount बड़ी जोरदार की चीज़ है, इसके दिख रहे बीच वाली डंडी को आप चाहे कैसै भी मोड़ो और घुमाओ यह घूम जायेगी, साथ ही साथ इसमें क्लिप भी दी गयी है जो कि मज़बूती से पकड़े रखेगी। अब आप बिना परेशानी के और हाथ के कम्पन के भय के बिना इस यूनिवर्सल फ़ोन माउंट को खरीद सकते हैं ताकि इससे आपकी तस्वीरों में स्टेबिलिटी आये। इसके अन्य उपयोग हैं – गाड़ी चलाते वक़्त सामने लगाना, बाइक चलाते वक़्त हैंडल पर उपयोग करना आदि।
इसे खरीदने के लिए यहाँ जाएँ – Amazon.in: Electronics
★Mobile Camera Lens
यह बेहतरीन कैमरा के ऊपर लगने वाली लेंस आपके मोबाइल कैमरा को एक वास्तविक कैमरा में बदल देगी। आप देखेंगे कि इससे आने वाली तस्वीरें वास्तव में बहुत ही बेहतरीन होंगी। और तो और आप इसे 20 गुणा ज़ूम भी कर सकते हैं। लगभग 3 किमी दूर बैठा व्यक्ति भी तस्वीर में एकदम साफ आएगा।
इन लेंस के लिए मैंने दो विकल्प दिए हैं,
पहला है HD लेंस DSLR क़्वालिटी का जिसे आप ऊपर की तस्वीर में देख रहे हो, जिसकी लिंक यहाँ है – SKYVIK SIGNI X 20x Macro Lens Kit
दूसरा लिंक है
एक पैक में 5 अलग अलग लेंस का, जिनमें कोई फिशऑय लेंस है तो कोई मैक्रो लेंस है :- इस प्रोडक्ट के बारे में इस लिंक पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी ले सकते हैं और खरीद सकते हैं। मेरे हिसाब से एक मोबाइल फोटोग्राफर के लिए यह सबसे आवश्यक चीज़ है :
5 in 1 Mobile Phone Clip-on Lens Phone Lens
★ OlloClip Lens (आजतक का सबसे बेहतरीन)
यह लेंस आजतक बने लेंस उत्पादों में सबसे बेहतरीन है, इसे आपके मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद बहुत सुंदर और एकदम dslr जैसी तस्वीरें आएगी। आप जब एक कैमरा खरीदते हैं तो उसमें करीबन 1 से 2 लाख रूपये लग जाते हैं, जबकि यह उनके मुकाबले सस्ता है और केवल एक बार ही खरीदना है। यह लेंस आपकी पॉकेट में रह सकते हैं कैमरे की तरह रखने फूटने गिरने की समस्या नहीं होती।
इस सबसे, मतलब आज तक की सबसे अच्छी लेंस को खरीदने के लिए इस लिंक पर जाएँ :- Olloclip Core Lens
★Smartphone LED light
इस रिंग लाइट को तो आपने देखा ही होगा। इस LED लाइट को आप आसानी से मोबाइल में लगाकर घोर अँधेरे में भी उजाले जैसी फोटो क्लिक कर सकते हैं। कई बार मॉडलिंग फोटोशूट भी कर सकते हैं। यह बहुत ही लाभदायक लाइट है जिसकी रौशनी खूब होती हैं।
इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए क्लिक करें – PaxMore Portable Selfie Beauty LED Ring Light for Smartphones
★Hp Photo Printer
आज आपको इस लिस्ट को बताने से पहले मैंने रिसर्च की और इस गैजेट को खरीद लिया है। यह गैजेट बहुत ही अच्छा है और आप इसे घरेलू प्रिंटर के रूप में काम ले सकते हैं जो कि छोटा सा है और कहीं भी ले जाया जा सकता है। wifi, ब्लूटूथ की सहायता से मोबाइल से जोड़ा जा सकता है और इंस्टेंट, यानी तुरन्त फोटो निकालने के लिए सबसे बेहतरीन डिवाइस है। हर घर में यह डिवाइस होनी चाहिए। इसके साथ आप घर बैठे अपनी यादगार तस्वीरों का एल्बम बना सकते हैं, किसी को गिफ्ट कर सकते हैं और अब आपको तस्वीर निकलवाने के लिए बाजार जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
मैं इसका रिव्यु जल्दी डालूंगी, देखते हैं आपमें से और हमारे वाले प्रिंटर में से पहले किसका पहुँचता है –
इस लिंक से खरीद लो – HP Sprocket Plus Instant Photo Printer
★ फोटो शटर रिमोट
कई बार ऐसी स्थिति बनती है कि हमें फोटो लेने से ज़रा दूर खड़ा रहना पड़ता है और टाइमर सेटिंग भी गड़बड़ा जाती है।
इसलिए यह शानदार प्रोडक्ट की राय आपको दे रही हूँ जो कि बेहतरीन है और करीब 100 मीटर दूर से भी फोटो क्लिक करने में मदद करेगा। यह मोबाइल का रिमोट है और इसको खरीद डाला तो फोटो लेने में आसानी का झींगालाला। 😛
यहाँ से खरीदें – Mobimint Bluetooth Remote Shutter Portable Clicker
तो देवियों और देवताओं मैंने इन प्रोडक्ट्स में से अभीतक एक प्रिंटर खरीदा है, परन्तु राय देते देते मैं इतना इनके प्रेम में पगला गयी हूँ कि अब सारे ही खरीद लूंगी।
धन्यवाद 🙂
एक शेयर तो बनता है न यार।
Paid Writer – Smriti Kanwar